Date: Wed 8 Oct 2025 /

8-Oct-2025 16-Rabi'al Thani-1447

आई लव मोहम्मद (ﷺ)” केस में गिरफ़्तारियों के खिलाफ़ रज़ा एकेडमी की दिल्ली हाई कोर्ट में पीआईएल एफ़आईआर रद्द करने और गिरफ़्तार लोगों की रिहाई की माँग, जनता से अमन बनाए रखने की अपील

नई दिल्ली, 26 सितंबर:

“आई लव मोहम्मद (ﷺ)” मामले में दर्ज मुक़दमों और की गई गिरफ़्तारियों के खिलाफ़ रज़ा एकेडमी ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की है। यह याचिका रज़ा एकेडमी के चेयरमैन अल्हाज सईद नूरी साहब के निर्देश पर मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइज़ेशन (एमएसओ) के चेयरमैन डॉ. शुजात अली क़ादरी की ओर से दाख़िल की गई।

याचिका में माँग की गई है कि पुलिस द्वारा दर्ज सभी एफ़आईआर को रद्द किया जाए और गिरफ़्तार किए गए लोगों को तुरंत रिहा किया जाए।

अल्हाज सईद नूरी साहब ने इस मौके पर जनता से अपील की कि वह हर हाल में शांति, सद्भाव और भाईचारा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि अब यह लड़ाई पूरी तरह क़ानूनी दायरे में रहकर लड़ी जाएगी।

एमएसओ के चेयरमैन डॉ. शुजात अली क़ादरी ने भी युवाओं से अपील की कि वे अपनी माँगों को पूरा कराने के लिए केवल शांतिपूर्ण और अहिंसक रास्ता अपनाएँ और किसी भी तरह की उकसावे वाली कार्रवाई से दूर रहें।

Scroll to Top

Moon Sighting

.